हरिद्वार,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में घर-घर प्रचार अभियान करेंगे और पूर्व सैनिकों, महिला समूहों और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ अलग-अलग संवाद करेंगे। भाजपा के केंद्रीय मीडिया विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गुलाबराय स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के बारे में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि यह उत्तराखंड और विशेष रूप से रुद्रप्रयाग के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री के यहां पांच तरह के कार्यक्रम हैं। सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। जबकि 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीधे अलकनंदा-मंदाकिनी स्थित भगवान रुद्रनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन करेंगे।
गृहमंत्री छह विधानसभा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित भी करेंगे।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार गरमाने को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम होंगे।
दोनों दिग्गज 28 और 30 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे। एक नेता कुमाऊं और दूसरे नेता गढ़वाल में चुनावी दौरा करेंगे। इसके अलावा 30 जनवरी के बाद पार्टी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय नेताओं की हॉल मीटिंग भी कराने जा रही है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी दौरे का कार्यक्रम तैयार किया गया है।