उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए करोनो पॉजिटिव

0
37

हरिद्वार, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी अब करोनो की चपेट मे आ गए है उन्होंने ये जानकारी खुद ट्वीट करके दी है वो करोनो के टेस्ट मे पॉजिटिव पाए गये उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टर की निगरानी में है

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 137 नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से चिंताएं और बढ़ गई हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमण के इतने ज्यादा केस सामने आए हैं. प्रदेश में 17 से लेकर 23 जनवरी के बीच कोविड संक्रमण के 895 मामले सामने आए थे. इसके बाद के दिनों में महामारी के संक्रमण की रफ्तार में कमी आई थी. लेकिन रविवार को संक्रमण बढ़ने की खबर ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं

बीते दिनों सीएम तीरथ सिंह रावत अलग-अलग जनपदों के भ्रमण पर भी रहे। हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ ही उन्होंने कुंभ के कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान वे कइयों के संपर्क में रहे। इसके साथ ही सीएम नैनीताल जिले के रामनगर में भी एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ऐसे में चारों ओर हलचल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here