उत्तराखंड, कैंची धाम पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का

0
44

हरिद्वार ,भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सुबह कैंची धाम पहुंच कर बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि निजी दौरे पर बुधवार को क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ नैनीताल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचे।

मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह सात बजे विराट कोहली पत्नी अनुष्का व बेटी के साथ कैंची धाम पहुंचे। सुबह-सुबह विराट के पहुंचने की किसी को भनक नहीं लगी। विराट ने पत्नी व बच्ची संग बाबा के दर पर मत्था टेका। दंडवत प्रणाम कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

सितंबर में पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट के शतक के बाद बाबा नीम करौली की तस्वीर भी शेयर की थी। विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। एशिया कप के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया।

बाबा नीम करौली महाराज के भक्त पूरी दुनिया में हैं। कैंची धाम आश्रम की स्थापना साल 1964 में हुई थी। बाबा नीम करौली को 20वीं सदी के महान संतों में गिना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here