हरिद्वार,कोरोना के मामले अब उत्तराखंड मे भी बढ़ते जा रहे अभी कुछ दिन पहले एक स्कूल मे छात्र करोनो पॉजिटिव मिला था जिसके बाद स्कूल को बंद करा दिया था वही आज धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा करोनो पॉजिटिव मिले है इस संबंध में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है
मिली जानकारी अनुसार डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी नियमों का उचित रूप से पालन कर रहा हूं। आप सबसे अपील करता हूं कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें और अपना ध्यान रखें।
राजधानी देहरादून में मंगलवार को सबसे अधिक 13 नए मरीज मिले जबकि हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में एक एक नए मरीज मिले हैं।
मंगलवार को दो मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 87 रह गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक है। मंगलवार को 1683 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 1521 की रिपोर्ट आई है।