चम्पावत -:एक छात्रा को होम क्वारटीन किया गया था जिसके दौरान मंगलवार देर रात मौत हो गयी जिसके बाद स्वास्थय विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया आप को बता दे की लडकी मामा के यँहा पर रहकर पढ़ाई करती थी लॉक डाउन होने के कारण अपने गाँव लोधीयाघाटी के ग्राम चौड़ापिता की रहने वाली थी उत्तराखण्ड में अब तक तीन मौत हो चुकी है
मिलि जानकारी के अनुसार लोधीयाघाटी ग्राम बालाताड़ी मे हौम क्वारटीन थी जिसकी मंगलवार को मौत हो गयी थी छात्रा के साथ सात लोग और क्वारटीन थे पता चला की छात्रा को दौरा पड़ा था और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी वही सीएमओ डॉ आरपी खंडूरी ने बताया की लडकी में खून की कमी थी उसे चक्कर आया और दम तोड दिया मृतक का सम्पल लेने के लिये टीम भेजी गयी है