हरिद्वार मे आज डीएम सी रविशंकर ने जानकारी देते हुये कहाँ है कि हरिद्वार जिले मे बाहर से आने वाले लोगो को होम होम क्वारनटीन करना और उन पर निगरानी रखने मे आसानी होगी सोफ्टवेयर इंजीनियरिग के छात्र रहे नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में तैयार किए गए सेफ हरिद्वार पोर्टल का उद्घाटन जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया।
मिलि जानकारी के अनुसार हरिद्वार डीएम सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे पहुंच कर हरिद्वार पोर्टल कि जानकारी दी है
बॉर्डर पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और मोबाइल नंबर पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। पोर्टल पर दर्ज होते ही संबंधित व्यक्ति के बताए गए क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, प्रधान और पार्षद के पास तत्काल एक मैसेज आएगा कि संबंधित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि को होम क्वारंटाइन का उल्लंघन न करने देने के लिए बताया जाएगा इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त तनवीर मारवाह, होम क्वारंटाइन के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज जैन, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. नरेश चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।