उत्तराखंड -:क्वारनटीन मे रखे गये लोगो पर नजर रखेगा सेफ हरिद्वार पोर्टल

0
237

हरिद्वार मे आज डीएम सी रविशंकर ने जानकारी देते हुये कहाँ है कि हरिद्वार जिले मे बाहर से आने वाले लोगो को होम होम क्वारनटीन करना और उन पर निगरानी रखने मे आसानी होगी सोफ्टवेयर इंजीनियरिग के छात्र रहे नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में तैयार किए गए सेफ हरिद्वार पोर्टल का उद्घाटन जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया।

मिलि जानकारी के अनुसार हरिद्वार डीएम सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे पहुंच कर हरिद्वार पोर्टल कि जानकारी दी है
बॉर्डर पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और मोबाइल नंबर पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। पोर्टल पर दर्ज होते ही संबंधित व्यक्ति के बताए गए क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, प्रधान और पार्षद के पास तत्काल एक मैसेज आएगा कि संबंधित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि को होम क्वारंटाइन का उल्लंघन न करने देने के लिए बताया जाएगा इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त तनवीर मारवाह, होम क्वारंटाइन के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज जैन, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. नरेश चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here