हरिद्वार, उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए पौड़ी जिले से 10 यात्री बोलेरो में सवार होकर हरिद्वार आ रहे थे इसी बीच उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
मिली जानकारी अनुसार जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब छह बजे की है। घायल ग्राम कसानी से बोलेरो वाहन संख्या (UK 15TA 0713) से रवाना होकर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। वाहन में अधिकतर महिलाएं शामिल थीं। तभी उनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही मौके पहुंची एसडीआरएफ और सतपुली थाना पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर खाई से सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया।
सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी से मिली जानकारी के मुताबिक रात को इनके घर में पूजा थी। संभवतः रात में नींद पूरी नहीं होने के कारण चालक को नींद की झपकी आ गई होगी।