उत्तराखंड, गिरजा मंदिर आ रहे भक्तों का वाहन दुर्घटना ग्रस्त 17 घायल 3 हायर सेंटर रेफर

0
21

हरिद्वार, उत्तराखंड में घूमने के लिए और देवी देवताओं के दर्शन करने के लिए दूर दूर से भक्त आते हैं वही आज मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से टांडा दड़ियाल से गिरजा मंदिर देवी के दर्शन करने के लिए छोटे हाथी में सवार होकर भक्त आ रहे थे इस बीच छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 27 लोग सवार थे वही 17 लोग घायल हो गए तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया

मिलि जानकारी मंगलवार को उप्र के जिला रामपुर के टांडा दड़ियाल गांव के अलग-अलग घरों से लोग गिरिजा देवी दर्शन के लिए प्रातः सात बजे चले थे। छोटा हाथी वाहन में महिलाएं, लड़कियां व बच्चे मिलाकर 27 लोग सवार थे। प्रातः दस बजे ढिकुली में पहुंचते ही लदुआचौड़ पर वाहन अनियंत्रित हो गया। श्रद्धालुओं के मुताबिक वाहन की स्पीड तेज थी जिसके कारण वाहन आमंत्रित होकर गिर गया उपचार के लिए घायलों को संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जिसमें से तीन घायलों को रेफर कर दिया। सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here