हरिद्वार, हर कोई व्यक्ति अपने ख्वाब और शौक पूरे करने के लिए क्या कुछ नहीं कर देता यहां तक कि जुर्म की दलदल में भी कूद पड़ता है ऐसा ही मामला एक देहरादून के रायपुर से आया है जहां परिवार वालों ने युवक को कार चलाने के लिए नहीं दी जिससे नाराज होकर युवक ने पड़ोस में रहने वाले युवक की मारुति वैन चुरा ली वही उसे लेकर घूमता राहा जब उसका पेट्रोल खत्म हो गया तो युवक ने पास में खड़ी एक एक्टिवा चुरा ली वही दोनो आरोपी एक्टिवा लेकर फरार हो गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हैं दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया
मिली जानकारी अनुसार रायपुर थाना पुलिस ने दोनों नाबालिगों को चोरी की वैन और स्कूटी के साथ पकड़ लिया है। थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम के अनुसार 15 जून को भरत सिंह निवासी ग्राम बौठा मालदेवता रायपुर ने तहरीर दी कि उनके घर धंतू का सेरा मालदेवता के पास से उनकी स्कूटी किसी ने चोरी कर ली है।
पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों आपस में मित्र हैं किशोरों ने बताया कि उनके घर वाले उन्हें कार नहीं चलाने देते, इसलिए उन्होंने पड़ोसी के वाहन को चुराकर छुपाने की योजना बनाई।