उत्तराखंड-:घर से निकलने से पहले रूट प्लान देखे

0
271

देहरादून मे अब पाँच दिन रूट डायवर्ट कर दिया है पुलिस ने जनता को कोई समस्या ना हो इसलिये ट्राफिक रूट प्लान बनाया गया है

देहरादून मे IMA मे परेड होनी है जिसके कारण रूट डायवर्ट करा है देहरादून विकास नगर जाने वाले रूट को डायवर्ट कर दिया है ट्रेफिक पुलिस एसपी प्रकाश चंद आर्य ने बताया 6 9 11 12और 13को होने पाँच दिवसीय परेड होनी है जिसकी वजह से रूट डायवर्ट किया गया है

बल्लूपुर से प्रेमनगर जाने वाले रांगणवाला चौकी से आईएमए से डायवर्ट करके मिट्टी वेहेडी से होकर जायेगा

प्रेमनगर ने से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी गेट से डायवर्ट करके रांगणवाला बेरियर से रांगणवाला से बल्लूपुर पंडितबाड़ी कि और जायेगा विकास नगर से आने वाले भारी वाहन को धूलकोट तिराहे सिगड़ीवाला कि और भेजा जायेगा यातायात धर्मवाला चौक से शिमला बाई पास से शहर मे आयेगा

वही देहरादून से विकास नगर दिल्ली जाने वाले भारी वाहनो को शिमला बाई पास से डायवर्ट कर विकास नगर धर्मवाला से भेजा जायेगा देहरादून से विकासनगर जाने वाले यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला जीएमएम से शिमला बाईपास कि और निकाला जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here