हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते चमोली पुलिस की पहाड़ों पर घूमने आए पर्यटकों से अपील की गई है कि वह नदी और झरनों में ना नहाए पहाड़ों में लगातार भूस्खलन हो रहा है वही ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से आ रहा है जहां कुछ पर्यटक झरने के नीचे नहा रहे थे अचानक ऊपर से मालवा गिर गया और चीख पुकार मच गई
पहाड़ पर आने वाले पर्यटक झरने के नीचे नहाने का लुत्फ लेते नजर आते हैं. ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में कुछ लोगों को पहाड़ों में झरने के ठीक नीचे बैठकर नहाते और मौज-मस्ती करते देखा जा सकता है. वीडियो में झरने के नीचे नहा रहे लोगों पर अचानक पहाड़ी के ऊपर से मलबा आकर गिरते देखा जा रहा है. जिस दौरान वहां पर चीख पुकार मच जाती है.
वीडियो को शेयर करते हुए उत्तराखंड चमोली पुलिस ने अपील करते हुए लिखा ‘बारिश के मौसम के दौरान पहाड़ो में झरनों के नीचे नहाने से बचें