उत्तराखंड, चरस तस्करी में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार डीजीपी अशोक कुमार ने नौकरी से किया बर्खास्त

0
59

हरिद्वार,उत्तराखंड मे लगातार बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कानून बनाए लेकिन ये कानून बनाने वाले ही कानून को तोड़ते नजर आ रहे है कल उधम सिंह नगर और किच्छा से दो पुलिस कर्मी और चार लोगों पुलिस ने चरस की तस्करी मे गिरफ्तार किया था वही डीजीपी अशोक कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है कुछ दिन पहले भी ज्वालापुर से भी एक पुलिस कर्मी को गिरफतार किया गया था और इन जैसे पुलिस कर्मियो की वजह से पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को बदनाम होना पड़ता है

वही डीजीपी ने साफ कह दिया की भविष्य में भी यदि कोई पुलिसकर्मी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसे पुलिस बल से निष्कासित कर दिया जाएगा 8 हजार से ज्यादा किलो की चरस में से 1,094 किलोग्राम एक कार के अंदर जबकि दूसरी कार से 6,914 किलोग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सिपाहियों में दीपक पांडे और प्रभात सिंह बिष्ट पिथौरागढ़ पुलिस लाइन के जवान हैं अन्य आरोपी खटीमा निवासी विपुल शैला व पीयूष खड़ायत को गाड़ी संख्या यूके 05 टीए 2091 और यूके 04 सी 2114 के साथ गिरफ्तार किया गया है. चरस के साथ पकडें गए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, चरस के साथ पकडें गए आरोपी विपुल शैला के माता-पिता दोनो ही नैनीताल पुलिस मे तैनात हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here