उत्तराखंड,विधायक आदेश चौहान के घर पर हमला आरोपियों खिलाफ नहीं हुई कोई कार्यवाही धरने पर बैठे विधायक

0
83

हरिद्वार, जसपुर में कल देर शाम कांग्रेस के विधायक आदेश चौहान के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया वही उनकी सुरक्षा में रहे गनर की वर्दी फाड़ दी जिसके खिलाफ विधायक ने कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराई थी लेकिन सुनवाई ना होने कारण वह नाराज दिखाई दिए और आज अपने समर्थकों के साथ कोतवाली में पहुंचकर धरने पर बैठ गए वहीं सीओ के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया

मिली जानकारी अनुसार आदेश चौहान अपने अनेक समर्थकों के साथ जसपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही विधायक ने आरोप लगाए कि पुलिस को उनपर जानलेवा हमले के प्रयास की शिकायत करते ही पुलिस उन्हें पकड़ लायी. उसके तुरंत बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष को लोगों को छोड़ दिया और इसके तुरंत बाद उनका गनर हटा दिया गया, फिर रात 8 बजे उनकी सुरक्षा में नया गनर भेज दिया गया, जिसे वो जानते ही नहीं हैं. उन्होंने पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी से जवाब मांगा है

मामले में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि विधायक के गनर को नहीं हटाया गया है, बस गनर प्रयाग सिंह को पूछताछ के लिए जिला मुख्यालय बुलाया गया था. उधर, एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर विधायक आदेश चौहान को दूसरा गनर उपलब्ध करा दिया गया है.

सीओ वीर सिंह द्वारा शाम तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देने विधायक एवं उनके समर्थकों ने धरना समाप्त कर दिया। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि वह रविवार को गनर के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष एवं डीजीपी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान गदरपुर बाजपुर काशी पुर आईटीआई कुंडा समेत एक प्लाटून पीएसी बुलाई गई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here