उत्तराखंड, जंगल की आग ने वन विभाग के चार कर्मियो की जान ले ली सीएम धामी जताया दुःख मृतकों के परिवार को 10 -10 लाख की आर्थिक मदद

0
16

हरिद्वार, उत्तराखंड के जंगलों की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. अल्मोड़ा में आग लगने से जंगलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं चार लोगों की जलकर मौत होने की सूचना सामने आ रही है. फॉरेस्ट फायर के नोडल अधिकारी निशांत वर्मा ने बताया कि जंगल में आग लगने से चार लोगों की जान चली गईसीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उधर, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) को घटना की जांच कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है

मिलि जानकारी अनुसार घटना में घायल वन कर्मियों को उपचार के लिए हल्द्वानी स्थित मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही आवश्यकतानुसार उपचार के लिए हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयर लिफ्ट करने का भी निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि शासन इस घटना पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है। आग कैसे लगी, फायर वाचर का बीमा आदि समेत कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here