हरिद्वार, कुख्यात अपराधी कलीम अल्मोड़ा जेल से कर रहा था ऑपरेट कलीम जेल से बैठे रंगदारी अपहरण जैसे मामलों की कर रहा था वसूलीअल्मोड़ा जिला जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान 1.30 लाख रुपये कैश, तीन मोबाइल सेट व 60 ग्राम चरस बरामद कर ली गई है। खुलासा हुआ है कि एसटीएफ ने कलीम गैंग का साथ देने के लिए बिहार से पहुंचे दो शूटरों को असलाह सहित हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीसरा शूटर बहादराबाद के पास दबोचा गया। रेेकी कर सूचना उपलध कराने व बदमाशों को शरण देने में मंगलौर से भी एक गैंगस्टर हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि ये संगठित गैंगस्टर बड़े हमले की तैयारी में थे।
करोनो कॉल के चलते हरिद्वार जेल से कुख्यात अपराधी कलीम को अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट किया गया था अपराधी अल्मोड़ा जेल से ही अपने नेटवर्क को बढ़ाता रहा वही जेल में बंद एक अपराधी के परिवार वालों से रंगदारी वसूल करने का दबाव बना रहा था जिसमें जेल के कैदी महिपाल उसकी मदद कर रहा था इस मामले देखते हुए फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया अल्मोड़ा जेल में सोमवार की शाम उत्तराखंड एसटीएफ, एसओजी व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त छापा मार सर्च ऑपरेशन चलाया इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कुख्यात अपराधी के बैरिंग से 130000 नगद 4 सिम और 3 मोबाइल बरामद हुआ वही 60 ग्राम चरस बरामद हुई है आखिरकार कौन है वह शख्स जिस की मौजूदगी में इतने प्रशासन होने के बाद जेल के अंदर पहुंचे सिम कार्ड मोबाइल यहां तक कि नशीले पदार्थ क्या होगी इस पर कार्रवाई कौन है इसका जिम्मेदार इस खेल में कोई है बड़ा अधिकारी जिम्मेदार