उत्तराखंड, जोशीमठ में बड़ा खेल जमीन धंसाव को लेकर ISRO की ना रही रिपोर्ट ना रही मेल ये कैसा खेल

0
39

हरिद्वार , जोशीमठ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जमीन धंसाव को लेकर ISRO की रिपोर्ट हुई गायब जिसके बाद सभी अधिकारियो मे हड़कंप मच गया वही जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर इसरो की ओर से रिपोर्ट जारी गई है। जिसमें बताया गया है कि 12 दिन में जोशीमठ की जमीन 5.4 सेंटीमीटर धंसी है। इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर की ओर से सैटेलाइट इमेज जारी की गई। जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है।

मिली जानकारी अनुसार इसरो की ओर से जारी की सैटेलाइट तस्वीरें से पता चलता है कि जोशीमठ शहर 27 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 5.4 सेमी नीचे धंसा है। 12 दिनों के अंदर शहर 5.4 सेंटीमीटर नीचे चला गया। इसरो की रिपोर्ट बताती है कि मिट्टी धंसने से जोशीमठ में आर्मी हेलीपैड और नरसिंह मंदिर भी प्रभावित हुआ है। धंसने का केंद्र 2180 मीटर की ऊंचाई पर जोशीमठ-औली रोड के पास स्थित है।

इस मामले में शुक्रवार को ताजा अपडेट तब सामने आया जब एनआरएसई की वेबसाइट पर जमीन धंसाव को लेकर रिपोर्ट जारी की इसरों ने अपने बयान में कहा था कि जोशीमठ की जमीन लगातार धंस रही है

लेकिन अब यह रिपोर्ट नहीं खुल रही है इसरों की रिपोर्ट आने के बाद से जोशीमठ में आपदा को लेकर बवाल शुरू होने के बीच एनआरएसई की वेबसाइट से रहस्मय तरीके से रिपोर्ट गायब हो गई है पीडीएफ का लिंक अब काम नहीं कर रहा है वही इस विषय में इशारों ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here