हरिद्वार, ग्लेशियर फटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई, जिससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह हो गया है. साथ ही इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे 150 मजदूरों के लापता होने की आशंका है. अब तक 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के सैकड़ों जवानों को लगाया गया है. आर्मी ने अपने 600 जवान बचाव कार्य के लिए भेजे हैं. नदी किनारे सभी इलाके खाली करा लिए गए हैं. लोगों से नदी के पास ना जाने की अपील की जा रही है. कुछ पुल के नुकसान होने की भी खबर है वही मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हर संभव मदद की बात कही है वहीं इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं, लेकिन उत्तराखंड के हर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चमोली हादसे पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से एयरलिफ्ट करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहां स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के संबंध में मैंने CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, DG ITBP व DG NDRF से बात की। सभी संबंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। देवभूमि को हर संभव मदद दी जाएगी। वही हरिद्वार मे भी निचले इलाके खाली करा दिए गये है हर की पौड़ी भी खाली करायी गयी पुलिस अलर्ट हरिद्वार धर्मनगरी में हर की पैड़ी का जल स्तर बंद करके नीलधारा में छोड़ा गया, हरिद्वार प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है, प्रशासन द्वारा गंगा किनारे रहने वाले लोगो को हटाया जा रहा है, जिससे कोई भी हानि न हो सकें।
डीजीपी अशोक कुमार ने अपने बयान मे कहाँ है की अब स्थिति नियंत्रण में है। श्रीनगर में एक बांध है जिसने पानी के तेज प्रवाह को नियंत्रित कर लिया है। ऊर्जा संयंत्र को नुकसान पहुंचा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा शुरुआती आकलन है कि ऊर्जा परियोजना तथा इसके इर्द-गिर्द काम कर रहे करीब 50 से 100 लोग लापता हैं।’’ कुमार ने बताया कि बचाव दल जोशीमठ से करीब 20 मिनट की दूरी पर स्थित घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गए और उन्होंने कुछ घायलों को बचाया है। दो शव भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि तस्वीर शाम तक साफ हो पाएगी।
वही तिर्वेंद्र सिंह रावत जोशीमठ से वापस देहरादून लोटे कुछ देर मे मिडियासेंटर पहुँचेगे सीएम रावत