हरिद्वार, लगतार बढ़ती महगाई को देखते हुए इस बार ट्रांसपोर्टरोंने भी माल भाड़ा किराया बढ़ा दिया है कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी ने मालवाहक वाहनों का भाड़ा बढ़ा दिया है। वाहनों के भाड़े में 7 से 30 रुपये प्रति कुंतल तक बढ़ोतरी की गई है। ट्रांसपोर्टर 10 मई से बढ़ा किराया वसूलना शुरू कर देंगे। भाड़ा बढ़ाने का मुख्य कारण लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम लगतार बढ़ते जा रहे हैं।
बैठक में हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह नेगी ने सामान ढोने वाले वाहनों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता ललित रौतेला ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों के माल भाड़े की सूची जारी की गई है। सूची का किराया 10 मई 2022 से लागू की जाएगी। किराए में पांच प्रतिशत जीएसटी अलग से लिया जाएगा। कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों को पुलिस चालान के नाम पर उत्पीड़ित कर रही है। जल्द ही ट्रांसपोर्टरों का शिष्टमंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक से मिलेगा। बैठक में राजेंद्र बर्गली, नीरज सिंह हरतोला, सतपाल सिंह, रवि कनौजिया, राजकुमार सिंह, नवीन मेलकानी, नंदन सिंह, कमल किशोर आदि थे।
ट्रांसपोर्ट नगर की दूसरी यूनियन भी भाड़ा बढ़ाने के पक्ष में है, लेकिन इससे पहले व्यापारियों का समर्थन भी चाहती है। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप सबरवाल का कहना है कि भाड़ा बढ़ाने से पहले व्यापारियों को भरोसे में लेना होगा। जब भी व्यापारियों से माल भाड़ा बढ़ाने की बात कहो तो वे बाजार में मंदी की बातकर बाहर से गाड़यिां मंगाकर उनसे सप्लाई शुरू कर देते हैं। जिसके चलते यहां के ट्रांसपोर्टरों को नुकसान झेलना पड़ता है। एक ट्रक में 100 कुंतल तक सप्लाईहल्द्वानी से पहाड़ों को एक ट्रक में 100 कुंतल तक सामान की सप्लाई होती है। इस हिसाब से पहाड़ों का किराया 2000 से 3000 रुपये तक बढ़ाया गया है। इसके अलावा जीएसटी अलग से देना होगा। अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होते हैं तो व्यापारियों के साथ ही आम जनता को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती हैं। जिसका असर आम जनता के जेबों पर भी पड़ेगा।
स्थल का नाम पुराना किराया नई दरें (जीएसटी छोड़कर)
नैनीताल 70 रुपये 77 रुपये
अल्मोड़ा 90 100
रानीखेत 90 100
बागेश्वर 120 140
पिथौरागढ़ 160 180
बेरीनाग 150 170
थल 170 190
धारचूला 230 260
मुनस्यारी 250 280