हरिद्वार, मुख्य सचिव एसएस संधू ने आदेश ना मानने वाले चार पीसीएस अफसरों को शासन ने चार्जशीट कर दिया है।पीसीएस अफसरों डिप्टी कलेक्टर स्मृता परमार, गोपाल चौहान,अजयवीर सिंह और सुन्दर सिंह को चार्जशीट कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले कई पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे जिसके बाद भी कुछ अफसरों ने सरकार के आदेशों को ना मानते हुएनई तैनाती स्थल पर ज्वाइन नहीं किया। वही वहीं शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए आज मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिव कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर ऐसे अधिकारियों के लाभ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए वही साथ ही साथ मुख्य सचिव ने यह भी कहा की की तबादला होने के बाद कुछ अधिकारियों ने चिकित्सा प्रमाण पत्र आवेदन किया है फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले डॉक्टर खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी डिप्टी कलेक्टर स्मृता परमार, गोपाल चौहान, अजयवीर सिंह और सुन्दर सिंह को चार्जशीट कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर शासन अनुशानात्मक कार्रवाई कर सकता है।