उत्तराखंड, ट्रीटमेंट प्लांट हादसे में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

0
27

हरिद्वार, चमोली ट्रीटमेंट प्लांट हादसे मे कई जिंदगियां समाप्त हो गई थी इस हादसे के बाद चारों और हड़कंप मच गया वही इस हादसे में कुछ पुलिसकर्मी ने भी अपनी जान गवा दी जिन्हें राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से विदाई दी गई वही आज पुलिस ने जल संस्थान के एई हरदेव आर्य समेत तीन को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है

मिलि जानकारी अनुसार एसटीपी में बिजली का करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्लांट संचालक कंपनी की लापरवाही समेत हादसे के प्रमुख कारणों पर फोकस किया जा रहा है. शनिवार को जल संस्थान के इंजीनियर हरदेवलाल आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बिजली विभाग के लाइनमैन महेंद्र सिंह, एसटीपी का संचालन कर रही संयुक्त उपक्रम कंपनी के स्थानीय सुपरवाइजर पवन चमोला और जल संस्थान के चमोली में कार्यरत इंजीनियर हरदेवलाल आर्य शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here