उत्तराखंड, रेल से 330कावड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे जिनकी पहचान होने पर बस से वापस भेजा गया

0
46

हरिद्वार, आज चंद्र तिथि के अनुसार रविवार से श्रावण मास की शुरुआत हो गई है। आज श्रावण मास का पहला सोमवार है। वहीं, सूर्य संक्रांति से श्रावण मास की शुरुआत मानने वालों के लिए यह सावन का दूसरा सोमवार है। जिसके चलते आज ट्रेन का सफर करते हुए 330कावड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे जिनकी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने उनकी पहचान की वही पुलिस ने सभी को हर की पैड़ी जाने से रोकते हुए रेलवे स्टेशन परिसर से ही सेटल बसों में बैठाकर जनपद की सीमाओं से बाहर भेज दिया गया। यह सभी यात्री हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के थे। जीआरपी के एसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि लक्सर, रुड़की, ज्वालापुर और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीमें लगातार कावड़ यात्रियों की चेकिंग कर रही हैं। सोमवार को राज्य के शिवालयों में भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे। देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में तड़के से ही भक्तों की लंबी लाइन लग गई।

कांवड़ यात्रा पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गया है। मंगलौर, रुड़की, हरिद्वार की सीमा को पार करने के बाद यदि कावंड़िए गुपचुप तरीके से तीर्थनगरी पहुंचते हैं तो रायवाला, ऋषिकेश, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला की पुलिस तैनात है। स्थानीय पुलिस ने कहा कि यदि जो कावंड़िए तीर्थनगरी में पहुंचेंगे उनका आरटीपीसीआर चेक किया जाएगा। उसके बाद चालान और क्वारंटीन करने जैसी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here