हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार क्राइम बढ़ता ही जा रहा है अपहरण हत्या लूट और सबसे बड़ा अपराध हो रहा है फर्जीवाड़े का जिसमें पुलिस कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है उसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं वही ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के खटीमा जिले से समाने आया है जहां पर डिजिटल करेंसी में रंगदारी मांगने का पहला मामला सामने आया
मिलि जानकारी अनुसार राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री को अज्ञात व्यक्ति ने डाक से पत्र भेजकर 3.5 बिटक्वाइन (करीब 80 लाख रुपये) की रंगदारी मांगी है। लिफाफे में उसने 32 बोर पिस्टल की एक गोली भेजकर धमकाते हुए लिखा है कि हमारे लिए गोली कीमत हमारे लिए महज दो सौ है, तुम्हारे लिए कितनी है खुद ही सोच लो। धमकी भरे पत्र को देखकर परिवार वाले सहम गए वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई आरोपी ने परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा करते हुए जांच शुरू कर दी है
हम परिवार के किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते, लेकिन हमारी बात को हल्के में लिया तो हमें मजबूर होना पड़ेगा। अब भी पैसे से ज्यादा जरूरी हैं तो कंधों को मजबूत रखना, क्योंकि बच्चों की अर्थी का वजन बहुत ज्यादा होता है। 3.5 बिटक्वाइन की कीमत कोई बहुत ज्यादा नहीं है किसी भी जिंदगी के लिए। यह आखिरी मौका है, तुम्हारे पास। कोई भी हम तक पहुंच नहीं सकता मगर हम जब चाहें तुम्हारे पूरे परिवार तक पहुंच सकते हैं। हमारे ट्रस्ट वालेट में 25 फरवरी तक बिटक्वाइन देने का समय है।
भारत मे एक बिटक्वाइन की कीमत 23 लाख रुपय है वही आरोपी ने 3.8 बिटक्वाइन की मांग की है आरोपी ने पत्र में यह भी लिखा कि इसे हल्के में मत लेना हम किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहते अगर उसके बाद भी आपको पैसा प्यारा है तो कंधे मजबूत रखना क्योंकि बच्चों की अर्थी का वजन बहुत ज्यादा होता है