उत्तराखंड-:डेयरी कारोबारी के घर पर की फायरिंग आरोपी मौके से फरार पुलिस जांच मे जुटी

0
232

रुड़की डेयरी कारोबारी के घर पर उस समय हड़कंप मच गया जब चार युवक ने अपनी पिस्टल से चार राउंड फायरिंग की जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची पर आरोपी तब तक फरार हो गये थे जिसके वाद पुलिस जांच मे जुटी लोगो मे दहसत का माहौल बना हुआ है

मिली जानकरी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के भारत नगर में बंदारोड माहिग्रान निवासी इमरान डेयरी कारोबारी है। बुधवार की रात दो बाइक सवार चार लोग उनके मकान के बाहर आकर रुके। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता बाइक सवारों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कारोबारी के घर के बंद दरवाजे पर गोलियां चलाई गई। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। गोलियों की आवाज से परिवार के लोगो ने शोर माचना शुरू कर दिया जिसके वाद आरोपी भाग गये वही पुलिस को मौके से गोली के खोके बरामद हुए है पुलिस ने आरोपी की तलाश की लेकिन आरोपी फरार हो गये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरे में भी पूरा मामला कैद हुआ है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में लगी है।

पुलिस के मुताविक कुछ दिन पहले इमरान के बच्चों का दो दिन पहले पड़ोसी के बच्चों से विवाद हुआ था। इस विवाद में बच्चों के स्वजन भी आपस में भिड़ गए थे। कारोबारी ने पड़ोसी पर अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चलाने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साहा ने बताया कि तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here