रुड़की डेयरी कारोबारी के घर पर उस समय हड़कंप मच गया जब चार युवक ने अपनी पिस्टल से चार राउंड फायरिंग की जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची पर आरोपी तब तक फरार हो गये थे जिसके वाद पुलिस जांच मे जुटी लोगो मे दहसत का माहौल बना हुआ है
मिली जानकरी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के भारत नगर में बंदारोड माहिग्रान निवासी इमरान डेयरी कारोबारी है। बुधवार की रात दो बाइक सवार चार लोग उनके मकान के बाहर आकर रुके। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता बाइक सवारों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कारोबारी के घर के बंद दरवाजे पर गोलियां चलाई गई। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। गोलियों की आवाज से परिवार के लोगो ने शोर माचना शुरू कर दिया जिसके वाद आरोपी भाग गये वही पुलिस को मौके से गोली के खोके बरामद हुए है पुलिस ने आरोपी की तलाश की लेकिन आरोपी फरार हो गये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरे में भी पूरा मामला कैद हुआ है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में लगी है।
पुलिस के मुताविक कुछ दिन पहले इमरान के बच्चों का दो दिन पहले पड़ोसी के बच्चों से विवाद हुआ था। इस विवाद में बच्चों के स्वजन भी आपस में भिड़ गए थे। कारोबारी ने पड़ोसी पर अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चलाने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साहा ने बताया कि तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया जाएगा।