हरिद्वार, उत्तराखंड सरकार ने राज्य के तीन जिले के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने के अपने आदेश को स्थगित कर दिया है. इससे पहले सरकार ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था. लेकिन आज तीरथ सिंह रावत सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, ‘चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. 16 जून के बाद राज्य सरकार यात्रा खोलने पर फिर से विचार करेगी.
मिलि जानकारी के अनुसार मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से दी गई जानकारी में पहले कहा गया था कि स्थानीय लोगों को अपने-अपने जिलों में धाम के दर्शन करने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगी, लेकिन अब सरकार ने इस आदेश को भी स्थगित कर दिया है. उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को राज्य में कोविड -19 कर्फ्यू को एक और सप्ताह बढ़ाकर 22 जून कर दिया है। विस्तारित कोविड कर्फ्यू के दौरान सप्ताह में तीन दिन बाजार, पांच दिन मिठाई की दुकानें खुलेंगी।