उत्तराखंड: दामाद ने की सास-ससुर और दो सालियों की हत्या, शव मिलने से सनसनी

0
221

उत्तराखण्ड -:रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प की राजा कॉलोनी मे दामाद ने अपनी दो सालियों को और सास-ससुर को मार कर उनके ही घर में मार कर गाड़ दिया। बताया जा रहा है कि दामाद ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्याकांड संपत्ति के लालच में किया गया, बताया जा रहा है कि हत्या 1 साल पहले कर दी गई थी जिसकी जानकारी अब मिली है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, घर को खोदकर उसके अंदर से शवों को निकाल लिया गया है। वही पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार कर लिया है

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प की राजा कॉलोनी मे एक साल पहले चार हत्या कि गयी थी जिसका खुलासा इस प्रकार से हुआ कि कुछ समय दामाद प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने के लिए बेरेली गया जँहा उसने एक रिश्तेदार को बताया कि कुछ समय पहले दो लोग मर चुके जिसमे दो लोग अभी गायब है जिस पर शाक होने के बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पुछ ताछ कि तो उसने इस बाद का खुलासा हुआ कि चारो को मार कर उनकी लाश को मकान मे ही गाड़ दिया गया था । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर की खुदाई करवाना शुरू कर दिया। सूचना के बाद आईजी भी मौके पर पहुंच गए। मृतकों में हीरा लाल(65), पत्नी हेमवती(55), बेटी दुर्गा(26), पार्वती(20) शामिल हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि दामाद ने संपत्ति हड़पने के लिए सास-ससुर और दो सालियों को मार कर घर के भीतर उनके शव गाड़ दिए थे। करीब डेढ़ साल से चारों लोग लापता थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here