हरिद्वार, देहरादून के दिलाराम चौक बाजार स्थित राज प्लाजा में लगी भीषण आग जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया वही दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
मिलि जानकारी अनुसार पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा में तीसरी मंजिल पर संचालक विजय केवड़िया का स्वंगी ऑफिस ट्रेनिंग सेंटर है. इसी ऑफिस में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. प्लाज़ा के लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी.
सीएफओ राजेंद्र खाती ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही है लेकिन आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. पुलिस द्वारा संचालकों से आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा.