हरिद्वार दिवाली से ठीक 1 दिन पहले जनता को बड़ी राहत मिली है केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम घटा दिए हैं वही अब उत्तराखंड मे भी पेट्रोल की कीमत में करीब सात रुपये की राहत मिली है। केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल पर दो रुपये वैट कम कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी की है। साथ में राज्य सरकारों को भी वैट कम करने को कहा था। राज्य की भाजपा सरकार ने केंद्र सरकार के सुझाव पर अमल करते हुए पेट्रोल पर वैट घटा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राज्य सरकार ने डीजल पर वैट कम नहीं किया है।
दरअसल दिवाली की पूर्व संध्या पर सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी 4 नवंबर से 5 रुपए और 10 रुपए कम कर दिया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी कटौती का फैसला लिया है.
हाल के महीनों में कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ जाने के कारण पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है. इसके बाद देश के कई राज्यों में ईंधन की कीमतें 100 के पार पहुंच गईं. इसका असर खाद्य सामग्री समेत दैनिक जरूरतों वाली चीजों के दामों पर भी पड़ा. सामन महंगा होने की वजह से लोहगों का जीना मुहाल हो गया था.