हरिद्वार, दूल्हा अपनी बरात को लेकर जब चलता है तो बड़ी खुशी खुशी गीत गाता हुआ दुल्हन के घर तक मुस्कुराता चला जाता है लेकिन आज अजीबोगरीब एक मामला देखने को मिला है जिसमें दूल्हा सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया वही दुल्हन और उनके परिवार वाले बरात की राह देखते रहे
मिली जानकारी अनुसार हैड़ाखान से लेकर रीठासाहिब तक करीब 200 गांवों की सड़क 15 नवंबर के बाद से बंद पड़ी है। जिसके बाद वहा के सभी लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने सड़क को जल्द ठीक कराने के लिए धरना दिया इसी बीच एक दूल्हा अपनी बरात लेकर हैड़ाखान गांव जा राहा था लेकीन रास्ता खराब होने के कारण पूरी बरात को पैदल ही सफर करना पड़ा इस बात को लेकर दूल्हे का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया और उसने कहां नेता यशपाल आर्य के साथ धरने पर बैठ जाने का मन बना लिया इस बीच दुल्हन के परिवार वाले इंतजार देख रहे थे जब इस बात का पता पता दुल्हन के परिवार और लगा तो वह अचंभा मान गए यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई
इससे पहले सोमवार को भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग व लोनिवि के अधिकारियों संग सड़क का निरीक्षण कर कहा कि वैकल्पिक मार्ग बरसात में बंद हो जाएंगे। इसलिए पुरानी सड़क पर ही ज्यादा फोकस किया जाए।