हरिद्वार, उत्तराखंड के सरकारी कार्यालय मे हो रहा अधिकारियों मे बदलाव वही आज भी देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को हटाया गया उनकी जगह अब देहरादून के नए एसएसपी होंगे दिलीप सिंह कुंवर वही देहरादून के डीएम राजेश कुमार की जगह सोनिका को दी गई
मिली जानकारी अनुसार जन्मेजय खंडूड़ी को पीएसी मुख्यालय देहरादून भेज दिया गया है. दलीप सिंह कुंवर अभी तक पीएसी मुख्यालय देहरादून में तैनात थे. जन्मेजय खंडूड़ी देहरादून के एसएसपी थे.देहरादून के जिलाधिकारी को भी बदल दिया गया है. अब संयुक्त सचिव सोनिका देहरादून की डीएम होगीं. सोनिका अब तक डीएम रहे आर राजेश कुमार की जगह लेंगी.