देहरादून ऋषिकेश मार्ग पे आज सुबह काली मंदिर के समीप आते एक ट्रक पलट गया जिसके पास से गुजरती एक ड्राइविंग स्कूल की कार चपेट मे आ गयी जिसमे चार लोग घायल हो गये है घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया
बताया जा राहा है की दुर्घटना गुरुवार प्रात करीब छह बजे की है। ऋषिकेश से करीब छह किलोमीटर आगे काली मंदिर मोड़ पर देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रहा एक लोडेड ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक सड़क के दाएं ओर जाकर पलट गया। इसी बीच ऋषिकेश की ओर से जा रही एक ड्राइविंग स्कूल की कार ट्रक की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि कार में सवार प्रशिक्षक सहित चार लोग सुरक्षित बच निकले। सभी को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें निजी वाहन से चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।