उत्तराखंड, नमामि गंगे कांड मे शहीद हुए पुलिसकर्मी को नम आंखों से दी गई विदाई

0
28

हरिद्वार, आज उत्तराखंड के चमोली मे चल रहें नमामि गंगे प्रोजेक्ट मे कई यक्तियो की मौत हो गई इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी शहीद हुए इस दौरान बड़े राजकीय सम्मान के साथ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को नम आंखों से विदाई दी गई इस दौरान पुलिस महकमे से लेकर हर किसी की आंखें नम थी

मूल रुप से रूद्रप्रयाग जनपद निवासी उपनिरीक्षक प्रदीप रावत वर्ष 2002 बैच में आरक्षी व 2011 बैच में उपनिरीक्षक के पद पर जनपद पौड़ी, देहरादून व चमोली में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी गई। उ0नि0 प्रदीप रावत बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे जो सभी के साथ मिलन सार राहा करते थे और अपनी ड्यूटी के प्रति कभी लापरवाही नहीं बरतते थे अक्सर उनके बारे में सुना और देखा गया है उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर जीवात्मा को चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

चमोली पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

इस दौरान डा0 धन सिंह रावत प्रभारी मंत्री चमोली, कर्णप्रयाग विधायक श्री अनिल नौटियाल, विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र भण्डारी, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह व पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here