पाक महिला सीमा के पास कई फोन और पांच पासपोर्ट अन्य समान भी बरामद

0
42

हरिद्वार, मोहब्बत और जंग में सब कुछ जायज होता है वही मोहब्बत पाने के लिए लोग हर सरहद हर जाति को पार कर देते हैं वही ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से आया है जहां प्यार में पाकिस्तानी महिला सीमा सभी सरहद पार करती हुई भारत में आ गई उत्तर प्रदेश के डीजीपी कार्यालय ने एक संक्षिप्त नोट जारी करते हुए बताया कि इसकी जांच चल रही है। वह अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और जिला पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।ब्रीफ नोट के अनुसार सीमा हैदर के खिलाफ 4 जुलाई को मामला दर्ज किया गया। स्थानीय पुलिस की जांच में प्रकाश में आया कि सीमा गुलाम हैदर व सचिन मीणा साल 2020 में पबजी ऑनलाइन गेम के माध्यम से सम्पर्क में आयें थे, दोनों के बीच पब्जी गेम के जरिए ही नजदीकियां बढीं और दोनों एक दूसरे का नंबर आपस में शेयर करके वाट्स एप पर बातचीत करने लगे।

इस मामले में हर रोज एक नया मोड़ सामने आ रहा है बुधवार को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश डीजीपी द्वारा इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तान अधिकृत पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते के साथ एक अप्रयुक्त पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद किया गया है।

पूछताछ में सीमा ने बताया कि उसने अपने गांव में 1 लाख रुपये की 20 माह की 2 कमेटी भी डाल रखी थी। साल 2021 में दोनो कमेटी खुलने के बाद करीब 2 लाख रुपये इकठ्ठा हो गये थे। इसके पास 4-5 लाख रुपये सालाना बच जाता था। यह अपनी बचत का सारा पैसा मकान मालिक की बेटी के पास रखती थी।

1 लाख रुपये हैदर के पिताजी ने भेजे थे और 5-6 लाख रूपयें इसकी बचत के थे और इसके अतिरिक्त एक बार हैदर ने 2 लाख 50 हजार रुपये सऊदी से एक साथ भेजे थे, कुछ पैसे और रिश्तेदारों की मदद से 12 लाख रुपये का 39 गज का मकान इसने अपने नाम खरीदा लिया था।

मकान खरीदने के लगभग 3 महीने बाद जनवरी 2022 में इसने यह मकान 12 लाख में बेच दिया, क्योंकि इसे सचिन मीणा के पास भारत आना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here