हरिद्वार, ऋषिकेश में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफतार कर लिया नगर कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि बीते पांच सितंबर को नाबालिग लड़की के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि फरमान निवासी अलावलपुर भिक्कमपुर लक्सर हरिद्वार उनकी बेटी को चीला के जंगल में ले गया। जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी गंदी तस्वीरें भी खींची है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। बीती छह सितंबर को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को आईडीपीएल ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया