उत्तराखंड, निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी में हुए शामिल

0
16

हरिद्वार, धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी में हुए शामिल प्रीतम सिंह पंवार ने साल 2012 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के केदार सिंह रावत को हराया था. अब वे बीजेपी का दामन थामने जा रहे है.

वह उत्तराखंड की यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में वह विधानसभा में धनोल्टी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी और उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में पवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

प्रीतम सिंह पंवार 1984 में उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए। यहा से शुरू हुआ राजनीतिक कैरियर

  • 1988 में पहली बार चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए।
  • 1994 में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की।
  • 1996 में जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी के निदेशक।
  • 1996 में दोबारा चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए।
  • वर्ष 2000 से 2002 तक उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे।
  • 2002 में पहली बार यूकेडी से यमुनोत्री विधानसभा सीट से विधायक बने।
  • 2012 में दूसरी बार भी यूकेडी से ही यमुनोत्री सीट से विधायक बने। तत्कालीन कांग्रेस सरकार में पहली बार कैबिनेट मंत्री का दायित्व संभाला। पंवार को शहरी विकास, मत्स्य पालन, पशुपालन, कारगार जैसे बड़े विभागों का मंत्री बनाया गया।
  • 2017 में टिहरी जिले की धनोल्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल कर तीसरी बार विधायक बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here