उत्तराखंड, पर्यटकों ने पुलिस को दी वर्दी उतरवा देने की धमकी मुकदमा दर्ज

0
53

हरिद्वार, नैनीताल जिले में आज उस वक्त हंगामा हो गया जब। नैनीताल में चेकिंग अभियान के दौरान पर्यटकों की महंगी कार से पुलिस ने काली फिल्म निकालने की बात कही, तो  पर्यटक पुलिस से ही भिड़ गए।  देखते ही देखते विवाद बढ़ गया जिसके बाद पुलिस से पर्यटकों ने अभद्रता करते हुए वर्दी उतरने की धमकी दे डाली वहीं स्थानीय लोगों ने उन को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने स्थानीय लोगों को ही गाली देनी शुरू कर दी जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए किसी तरह से मामला शांत करा कर पर्यटकों को पुलिस कोतवाली ले गई जहां तल्लीताल अध्यक्ष विजय मेहता ने पर्यटकों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन पर्यटकों ने थानाध्यक्ष को भी नहीं बख्शा और बदतमीजी करने लगे। । जब पर्यटक नहीं माने तो पुलिस ने उनकी गाड़ी सीज कर दी। वही पुलिस ने बसंत विहार दिल्ली निवासी शिवम कुमार मिश्रा और संदीप लामा, विवेक व आर्यनगर कानपुर निवासी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 504,506, 353, सरकारी काम मे बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकी देने के आरोप मे मुकदमा भी दर्ज हुआ है। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here