हरिद्वार, विजय पंडित) थाना राजपुर क्षेत्र के मसूरी डायवर्जन रोड पर स्थित डक स्टोर के पास पुलिस के सिपाही ने स्टोर से सामान लेकर बाहर आया और सामान गाड़ी में रखकर वहीं स्टोर के पास कम्पाउंड में टॉयलेट करने लगा। जिसको स्टोर मालिक के बेटे ने रोका तो सिपाही को इतना गुस्सा आ गया की उसने अपनी पिस्टल से उसको गोली मार दी गोली की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग बाहर आ गए तभी आरोपी सिपाही अपनी कार लेकर वहां से फरार हो गया जिसके बाद घायल को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी अनुसार थाना राजपुर क्षेत्र शनिवार को इंद्र सिंह खरोला निवासी बगरियाल गांव मसूरी डायवर्जन रोड वार्ड नंबर एक मालसी ने राजपुर थाने में लिखित तहरीर दी।के मसूरी डायवर्जन रोड पर स्थित डक स्टोर के बाहर एक सिपाही समान लेकर निकला जिसके बाद सिपाही ने समान कार में रख दिया और वहीं पर स्टोर के कंपाउंड के पास जाकर पेशाब करने लगा वही स्टोर मालिक के बेटे ने सिपाही को पेशाब करने से मना किया तो सिपाही को इतना गुस्सा कर बैठा कि उसने पुनीत के पेट में गोली मार दी वही उसके बाद व्यापारी सदन की कार लेकर वहां से फरार हो गया सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी पता चला कि वह कारकार कुलवीर सिंह नेगी पुत्र कुंवर सिंह नेगी निवासी अठूरवाला के नाम पर है। वह वर्तमान में अंसल ग्रीन वैली जाखन में रहते हैं। वही कुलवंत सिंह ने बताया कि उसने यह कार अपने मित्रनितिन कुमार लोहान (29) निवासी लिब्बरहेड़ी थाना मंगलौर हरिद्वार को दी है। वह उसने अभी वापस नहीं की है और न ही फोन उठा रहा है। उन्होंने पुलिस को बताया कि नितिन अभियोजन निदेशालय सहस्रधारा रोड में सुरक्षा गार्द में नौकरी करता है।
वहीं पुलिस इसके बाद पुलिस निदेशालय पहुंची और नितिन के बारे में जानकारी ली। पता चला कि नितिन लोहान शुक्रवार शाम से ही अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित है। शनिवार पुलिस को सूचना मिली कि कांस्टेबल नितिन लोहान घटना में प्रयुक्त कार से अपनी ड्यूटी गार्द में जाने के लिए सहस्रधारा हैलीपैड रोड की ओर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार पुलिस को सूचना मिली कि कांस्टेबल नितिन लोहान घटना में प्रयुक्त कार से अपनी ड्यूटी गार्द में जाने के लिए सहस्रधारा हैलीपैड रोड की ओर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया जो पुलिस ने अपनी कब्जे में ले लिया है