उत्तराखंड, फिल्मी स्टाइल में सीबीआई का फर्जी छापा तीन आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार

0
20

हरिद्वार, कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने एक फिल्म में फर्जी सीबीआई का रोल निभाया था जिसमें उन्होंने कई जगह फर्जी सीबीआई बनकर छापेमारी की और लाखों की लूटपाट की वही ऐसा एक मामला उत्तराखंड के देहरादून से जहां तीन आरोपियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए अश्लील वीडियो बनाई और कमरे में रखे मोबाइल, लैपटॉप व उनसे सवा तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। रायपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लूट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को नकुड-गंगोह रोड जैनपुर गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गये दो लाख रुपए, 6 महंगे मोबाइल ,2 लैपटॉप के साथ घटना में इस्तेमाल कार, नकली पिस्टल, वॉकी टॉकी भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों का एक साथी अभी फरार चल रहा है.

मिलि जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सहारनपुर के नांगल गांव के रहने वाला अमित कुमार देहरादून में शेयर मार्केटिंग का काम करता है। 29 अगस्त की सुबह तीन नकाबपोश लोग उसके फ्लैट पर आए। इस दौरान उसके साथ एक दोस्त व महिला मित्र थी। तीनों बदमाशों में दो के पास पिस्टल व दो वॉकी टॉकी थे। तीनों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए अश्लील वीडियो बनाई और कमरे में रखे मोबाइल, लैपटॉप व उनसे सवा तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

अमित व मुकुल त्यागी को वे कार में बैठाकर प्रूडैन्ट ट्रैडिंग एकेडमी 17 न्यू सर्वे रोड रोजगार तिराहा लेकर आये. एकेडमी में तलाशी लेकर अमित और मुकुल त्यागी को गाड़ी में बैठाकर देहरादून में ही घूमाते रहे. साथ ही उन्होंने पैसे की भी मांग की. जिसके बाद अमित ने अपने परिजनों से फोन से बात कर रूपये मांगे. इसके बाद वह मौका देखकर अमित मौहेब्बेवाला के पास गाड़ी से उतरकर भाग गया.उसके बाद तीनों व्यक्ति मुकुल त्यागी को लेकर डाट काली मन्दिर पहुंचे. जहां उन्होंने मुकुल त्यागी को छोड़ दिया. जिसके बाद वे कार लेकर भाग गये. अमित कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटना से पहले और घटना के बाद घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये. घटना में फ्लैट में तीन व्यक्तियों के आने व जाने की फुटेज प्राप्त हुई. घटना में कुल 4 व्यक्तियों का शामिल होना पाया गया. वाहन का रजिस्ट्रेशन आशीष कुमार निवासी नकुड़ सहारनपुर के नाम पंजीकृत होना पाया गया. पुलिस टीम ने इसके बाद आशीष कुमार के पते पर दबिश दी. पता चला कि आशीष कुमार लगातार फरार चल रहा है. उसका नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद भी पुलिस ने हार नहीं मानी. लगातार प्रयास के बाद पुलिस टीम ने आशीष, सोनू निवासी झज्जर हरियाणा और सुमित कुमार को नकुड-गंगोह रोड जैनपुर गांव से गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चारों में से अभिषेक सैनी अमित कुमार के पास देहरादून में ट्रेडिंग का काम सीखता था। अभिषेक सैनी ने तीनों आरोपियों को बताया कि अमित के पास कई निजी वॉलेट हैं, जिनमें करोड़ों रुपये हो सकते हैं। उसके एक वॉलेट में 95 लाख रुपये होने की बात भी अभिषेक ने बताई थी।

गिफ्ट में बांटी थी कार-बाइक, तब बनाई योजना
अभिषेक ने खुद भी छह लाख रुपये ट्रेडिंग में लगाए थे। अगस्त में अमित ने मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार किया था, जिसमें उसने ट्रेडिंग से संबंधित निवेशकों को कार, मोटरसाइकिल, एलईडी, मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी गिफ्ट में दी थी। ऐसे में चारों ने मिलकर लूट की योजना बनाई।

फोन बंद कर वॉकी टॉकी से कर रहे थे बात
योजना के तहत आशीष कुमार, सोनू और सुमित अमित के फ्लैट पर पहुंचे और कमरे में घुसते ही खुद का परिचय सीबीआई के तौर पर दिया। नकली पिस्टल से उन्होंने उसे डराया धमकाया और अमित व मुकुल से वॉलेट की जानकारी मांगी, लेकिन दोनों ने जानकारी नहीं दी।

इसके बाद बदमाशों ने फ्लैट में रखे सवा तीन लाख रुपये व अन्य सामान लूटा और दोनों को वाहन में बिठाकर अमित के कार्यालय परेड ग्राउंड पहुंचे। यहां भी उन्होंने दोनों को पीटा और वॉलेट की जानकारी मांगी। चारों आरोपी लगातार वॉकी टॉकी पर बात कर रहे थे और दोनों को बंधक बनाकर ले गए। अमित ने उन्हें सहारनपुर पहुंचकर पांच लाख रुपये देने की बात कही।

इनकी हुई गिरफ्तारी, सरगना फरार
पुलिस ने मोहल्ला बंजरन निकट एमआर पैलेस नकुड़ ब्लाक सहारनपुर यूपी निवासी आशीष कुमार, सोनू निवासी बुरावा शहर थाना सालावास झज्जर हरियाणा और सुमित कुमार निवासी मोहल्ला महादेव मंदिर नकुड सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का सरगना अभिषेक निवासी कस्बा नकुड़ सहारनपुर यूपी अभी फरार चल रहा है।

वारदात में प्रयुक्त सामान और कैश बरामद
पुलिस ने बदमाशों से दो लाख रुपये कैश, नकली पिस्टल, दो वाकी टॉकी, छह मोबाइल, तीन आइपैड व लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया है। अभिषेक सहारनपुर में एक पूर्व मंत्री का रिश्तेदार है, जो कि वेडिंग प्वाइंट चलाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here