देहरादून कोर्ट के सामने फोटो स्टेट वाला ही निकला करोनो पॉजिटिव इसके बाद देहरादून कोर्ट मे मचा हड़कंप जिस को पता चलने पर लोगो मे डर का माहौल बना गया है
मिलि जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर के सामने दुर्गा फोटो स्टेट कि दुकान है जो फोटो स्टेट करने का कार्य किया करता था कुछ दिन पहले उसकी त्ब्यत खराब हो गयी थी जिसके बाद उसकी करोनो कि जांच हुई और रिपोट पॉजिटिव आई है जिसके बाद वकीलो ओर लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है पुलिस ने सभी अधिवक्ताओं ओर लोगो बताया कि जिस किसी ने भी दुर्गा फोटो स्टेट से फोटो कापी कराई हो वह पुलिस को सूचना दे