उत्तराखंड बस के टिकट ने खोला हत्या का राज आरोपी गिरफ्तार

0
60

हरिद्वार, अक्सर आपने देखा होगा कि जितनी भी हत्याएं हुई हैं लगभग उनमें कोई ना कोई आरोपी अपना निशान छोड़ देता है वही ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आ रहा है जहां एक महिला और दो मासूमों की हत्या कर दी गई थी वहीं महिला के पास से एक बस का टिकट बरामद हुआ जिसका कुछ सीरियल नंबर चमक रहा था किसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और अंत तक पहुंच गई जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी हसीन पुत्र नसीम फरीदपुर,नहटोर जिला बिजनौर यूपी का रहने वाला है। जो देहरादून के बड़ोवाला में टिम्बर ली फर्नीचर फैक्ट्री में काम है,और तलाकशुदा है। उसका मृतका रेश्मा से पिछले 2 सालो से प्रेमप्रसंग चल रहा था। रेश्मा द्वारा आरोपी हसीन पर लगातार शादी करने और साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा था। रेशमा हसीन से खर्चो के लिये पैसो की मांग करती रहती थी।

जिससे परेशान होकर हसीन रेश्मा से पीछा छुड़ाना चाहता था। रेशमा लगातार उसे पर फोन और मैसेज के जरिए दबाव डालकर अपने साथ रखने की जिद कर रही थी। लेकिन आरोपी हसीन रेशमा को देहरादून में कमरा ढूंढने और बाद में बुलाने की बात कह कर टालता जा रहा था। रेशमा नहीं मानी और 23 जून को अपनी बेटी आयत (15 साल) और आयशा (8 माह) के साथ देहरादून पहुंच गई।रात में सोते वक्त दिया घटना को अंजामरेशमा ने देहरादून पहुंचने पर आईएसबीटी से हसीन को फोन किया और वह अपनी बाइक से उसे लेने भी आया। लेकिन रेशमा को नहीं पता था कि वह उसकी हत्या का प्लान बन चुका है।हसीन उसे फैक्ट्री के पास ही अपने कमरे पर ले गया। जहां रात में सोते वक्त उसने पहले रेशमा का गला दबाकर हत्या की और फिर उसकी दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। और तीनों के बॉडी को गद्दे में लपेटकर फैक्ट्री के पीछे सूखे नाले में फेंक दिया।

सीरियल नंबर के सभी अंकों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मुरादाबाद मंडल से टिकट की जानकारी ली। इस पर पता चला कि एक महिला अपनी बेटियों के साथ बिजनौर के नहटौर से 23 जून की दोपहर 4:11 बजे बस में बैठकर देहरादून आई थी।

इसके बाद पुलिस ने नहटौर से दून की समय सीमा आंकी। बस स्टैंड नहटौर और दून आईएसबीटी की फुटेज खंगाली तो पूरे हत्याकांड की सच्चाई धीरे-धीरे सामने आने लगी। आईएसबीटी दून पर रात 10 बजे महिला दोनों बेटियों के साथ बस से उतरी और आरोपी के साथ बाइक पर बैठकर जाती दिखी।

आईएसबीटी की फुटेज के बाद पुलिस को ये तो पता चल गया कि कोई युवक महिला को बाइक पर बैठाकर आईएसबीटी से ले गया है। इसके बाद पुलिस ने पास की फैक्टरी में काम करने वाले 11 कर्मचारियों की सूची खंगाली तो एक कर्मचारी बिजनौर के नहटौर का मिला। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। आरोपी ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here