हरिद्वार, उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने लेकर अलर्ट जारी कर दिया है जिसके चलते 3 दिन लगातार बारिश की बात कही जा रही है वहीं बारिश के चलते कोटद्वार मे भारी तबाही का सामना करना पड़ रहा है सड़के पानी में समा गई 8 दिन से बंद पड़ा हाईवे एक बार फिर भारी वाहनों के लिए बंद हो गया
मिली जानकारी अनुसार सुबह कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।