हरिद्वार, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की आगामी चार मई से होने वाली परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है शिक्षा मंत्री रविंद पांडेय ने सचिव के प्रस्ताव के बाद दिए हैं. यह फैसला सीबीएसई बोर्ड की तर्ज कर मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को अपनी फेसबुक वॉल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में दो लाख 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 10 वीं में 148355 एवं 12 वीं में 122184 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग की ओर से इनकी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।