हरिद्वार, तमाम नेता राजनीति मे आने के बाद सभी जनता के लोगो को ऐसे पाठ पढ़ाएंगे जैसे कि उन्होंने कभी जीवन में कुछ गलत काम किया ही नहीं जबकि उनके घर वाले खुद कितने खुलेआम गलत काम करते हैं शायद उन्हें इस बात का खुद अंदाजा नहीं होता वही ऐसा एक मामला उत्तराखंड के रानीखेत से सामने आया है भाजपा विधायक के भाई और उसके साथी को एसएसबी ने कारतूस की सप्लाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
मिली जानकारी अनुसार अल्मोड़ा जिले में रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल और उसके चालक को एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर चंपावत जिले के बनबसा में गिरफ्तार किया है। इनसे 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों को बनबसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है
SSB के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
SSB के सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान भारत से नेपाल को जा रहे दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके सामान की गहनता के साथ जांच की गई। जांच में अवैध सामान के साथ 7.65 एमएम के अवैध 40 कारतूस बरामद किए गए हैं।
आरोपी अल्मोड़ा जिले के रानीखेत विधानसभा से विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का छोटा भाई सतीश नैनवाल है जिसके साथ उनका ड्राइवर दिनेश चंद्र गिरफ्तार किया गया है।