हरिद्वार, उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश के चलते लगातार पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है वही की हादसे भी हुए है जिनको देखते हुए सरकार ने चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर 5 सितंबर तक रोक लगा दी है.
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह भूस्खलन या मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं, जिन्हें सरकार प्राथमिकता पर खोल रही है. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए, फिलहाल चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितम्बर तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है.मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्यभर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देहरादून समेत 10 जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रखे गए। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से प्राकृतिक आपदा से निपटने पर जोर दे रहा है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए यात्री आगे न बढ़ें. मौसम सामान्य होने पर ही आगे यात्रा पर निकले. प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वो संयम बरतें और यात्रा के बारे में जानकारी के लिए प्रशासनिक नियंत्रण कक्षों से संपर्क बनाए रखें.