उत्तराखंड में इन दिनों बाग और भालू का आतंक देखने को मिल रहा जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बन रहा वही सरकार भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है वही आज फिर डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी गांव गडूल के केमठ गांव (सोड) में खेत में गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए जॉलीग्रांट अस्पताल भर्ती किया गया है।
जर नत्थीलाल डोभाल ने कहा कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। सुशीला भंडारी (43) पत्नी रघुवीर भंडारी पर भालू ने अचानक हमला कर घायल कर दिया। महिला को लहूलुहान हालत में जॉलीग्रांट में भर्ती किया गया है।














