हरिद्वार, भाजपा के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के यहां 15 अक्टूबर 2022 को दिनदहाड़े डकैती की वारदात सामने आई थी इस दौरान डकैतों ने घर की महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की थी वही इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार किए थे जिसमे दो आरोपी फरार थे इसमें से एक आरोपित नफीस उर्फ सपाटा ने 16 जून को मुजफ्फरनगर स्थित न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मेरठ के सरधना कब्रिस्तान मे सोना छिपाया गया है सोना पुलिस ने बरामद कर लिया अब तक इस मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं अभी एक और आरोपी फरार है
मिलि जानकारी अनुसार उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन दहाड़े बदमाशों ने लूटपाट कि थी छह बदमाशों ने शीशपाल अग्रवाल की पत्नी सहित और दो महिलाओं को बंधक बनाकर घर डकैती डाली हैरत की बात ये रही कि एक घंटे तक बदमाश घर में लूटपाट करते रहे, लेकिन घटना की भनक तक किसी को नहीं लगी। लूटपाट करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए वहीं इसके बाद क्षेत्र में दहशत का विषय बना रहा
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी ने बताया कि 15 अक्टूबर 2022 को डोईवाला स्थित व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर में दिनदहाड़े डकैती हुई थी। जिसमें मुजफ्फनगर निवासी आठ अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। डकैती में शामिल अन्य दो आरोपित की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी। इसमें से एक आरोपित नफीस उर्फ सपाटा ने 16 जून को मुजफ्फरनगर स्थित न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने 27 तारीख को आरोपी को कोर्ट मे पेश किया था कोर्ट ने आरोपी को 24 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी मे भेज दिया वही पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसके पश्चात नफीस ने मेरठ के सरधना के पास अपने पुराने घर से एक किलोमीटर दूर कब्रिस्तान से डकैती का माल बरामद कराया। जिसमें सोने की ज्वेलरी इत्यादि है। माल बरामद होने के पश्चात आरोपित को जिला कारागार मुजफ्फरनगर में भेज दिया गया है। फरार आरोपित परेवज निवासी मुजफ्फरनगर की तलाश की जा रही है।