मसूरी मे आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे एक कार पाले के कारण फिसल कर दूसरी कार के ऊपर गिर गयी जिसमे पाँच लोग घायल हो गये हादसा मसूरी के कम्पटी रोड इंद्रा कॉलोनी के पास ये हादसा हुआ घायलों को मसूरी अस्पताल मे भर्ती किया गया
मिली जानकरी के अनुसार आज सुबह मसूरी के कैम्पटी फाल रोड पर दो गाडी एक साथ जा रही थी जैसे ही कार इन्द्ररा कॉलोनी के पास पहुंची तो पाला अधिक होने के कारण एक कार का नियत्रण खो गया और जिस कारण वह फिसलकर दूसरी कार पर चढ़ गयी जिसमे पाँच लोग घायल हो गये ये तो अच्छा हुआ की कार पैराफिट के पास जा कर रुक गयी कार खाई मे नहीं गिरी नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता जिसके बाद रोड पर एक लम्बा जाम लग गया पुलिस ने घायलो को पास के अस्पताल मे भर्ती कराया