हरिद्वारदेहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में मसूरी डाइवर्जन के पास शुक्रवार देर रात एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के दाैरान युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही एक पक्ष ने हवा में फायर कर दिया और एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक को तत्काल मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली को मसूरी डायवर्जन से आगे राजपुर की ओर एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां गोली लगने से एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने तत्काल घायल को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया. घायल युवक की पहचान संभव गुरुंग निवासी अनारवाला देहरादून के रूप में हुई. मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई.
घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि घायल युवक अपने साथियों के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट में गया था. जहां रेस्टोरेंट में किसी बात को लेकर 2 युवकों और 1 युवती से उनका विवाद हो गया था. विवाद के चलते दोनों पक्ष देर रात रेस्टोरेंट के बाहर इकट्ठा हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई. घायल युवक के 10 से 12 साथियों के मौके पर इकट्ठा होने पर दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा डराने के नियत से हवा में तीन फायर किए गए. जिसमें एक गोली संभव गुरुंग को लग गई. गोली सीधे संभव के नाक के पास जा लगी. घटना के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गौतम अहलावत को मुजफ्फरनगर बाईपास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने घटना में प्रयोग पिस्टल को वापस भागते समय रास्ते मे फेंकना बताया. जिसके संबंध में आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर बरामदगी के प्रयास किए जायेंगे. घटना में घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.