देहरादून-अक्सर देखा गया है की माता पिता की डॉट फटकार से बच्चे नाराज होकर घर छोड़कर चले जाते है लेकिन इस वार तो हद हो गयी जब माँ की डॉट फटकार से नाराज युवक ने चलती रेल के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इसकी सुचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी मां पुष्पा देवी के साथ पथरीबाग में किराये के मकान में रहता था। 8 नवंबर की दोपहर तीन बजे दीपराज बिना बताए घर से चला गया। रात नौ बजे पुलिस ने दीपरज की गुमशुदगी दर्ज कर सभी थाना पुलिस को सूचना दी। रात पौने ग्यारह बजे डोईवाला पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत लच्छीवाला रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन पुजारी ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कल देर रात युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी, जबकि बाद में युवक की पहचान दीपराज मार्तोलिया (21 वर्ष) पुत्र जगत सिंह मार्तोलिया निवासी लाईन नंबर 9 पथरीबाग थाना पटेलनगर देहरादून और मूल निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़ के रूप में हुई। मृतक के पिता जिला पंचायत सदस्य है। दीपराज मार्तोलिया दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में एमबीबीएस का छात्र था। जिसकी गुमशुदगी पटेल नगर थाने में पुष्पा मार्तोलिया की ओर से दर्ज कराई गई थी।