हरिद्वार, माता पिता से मनमुटाव के चलते नाबालिक लड़की ने खुद को लगाई आग इस मंजर के बाद परिवार में कोहराम मच गया वही लड़की की माता भी बचाव करते हुए गंभीर रूप से झुलस गई वही दोनों को तत्काल प्रभाव से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया
मिली जानकारी अनुसार आज मंगलवार की सुबह माता पिता से किसी बात को लेकर लड़की की कहासुनी हो गई जिस दौरान यह बात लड़की को नागवार गुजरी वही इस बात से नाराज होकर लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई परिजन तथा आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वहां बहुत ज्यादा गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। युवती को बचाने गई उसकी मां भी आग में झुलस गई। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी तब जाकर एंबुलेंस से हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक युवती 70 फीसदी से अधिक झुलस चुका है और उनकी हालत नाजुक स्थिति में है।